Categories:-
Attitude Shayari Suvichar hearttouching motivational
बहस करने से ज्यादा अच्छा
किसी से दूर भी जाओ
तो मीठा बोलकर
मजाक सिर्फ उस इंसान के साथ करना चाहिए,
जो इंसान उस मजाक को सहता है,
जो मजाक दूसरों के साथ भी करता है
इंसान खुबसूरत नहीं तो क्या हुआ,
अंदर से भी और बाहर से भी वो साफ सुथरा होना चाहिए,
बेशक मजाक किया करो
अच्छी बात होती हैं
लेकिन किसी के कमजोरियों का नहीं
स्वाभिमान ही सबकुछ है
वहाँ कुछ भी जरुरी नहीं
जहाँ स्वाभिमान नहीं
पसंद सबकी अलग अलग होती है
इसलिए उस पसंद का भी आदर सम्मान करना चाहिए
Click here please _
भगवान की भक्ति हो या माता पिता की सेवा दोनों में अंतर नहीं
किसी की बूराई करना ठीक नहीं।
कौन क्या है? ये सब दिखाई देता है।
हर किसी को अपना दुःख मत बताना,
दुख का भागीदार कोई नहीं
जिंदगी में वो गलती कभी भी मत करना
जिससे आपके परिवार को तकलीफ हो
अगर किसी बुराई का नाश कर नहीं सकते,तो अच्छाई की एक नई शुरुआत करो।
Mother Memories life rishte father memories Sad about friendship memories
0 Comments