500668A21F2B9B30C77EEC48787468F7 Swami Vivekananda ke vichar | स्वामी विवेकानंद के प्रेरणादायक विचार 

Swami Vivekananda ke vichar | स्वामी विवेकानंद के प्रेरणादायक विचार 

 Categories:-

 Attitude Shayari   Suvichar   hearttouching  motivational    Angry


swami vivekananda ke vichar
swami vivekananda ke vichar

कुछ मत पूछो, 

बदले में कुछ मत मांगो। 

जो देना है वो दो, 

वो तुम तक वापस आएगा। 

परन्तु उसके बारे में अभी मत सोचो।


swami vivekananda ke vichar
swami vivekananda ke vichar


अगर धन दूसरों की भलाई करने में मदद करे, तो इसका कुछ मूल्य है अन्यथा ये सिर्फ बुराई का एक ढेर है और इससे जितना जल्दी छुटकारा मिल जाए, उतना बेहतर है।

<img src="vivekananda -1.jpg" alt="swami vivekananda ke vichar"/>
swami vivekananda ke vichar

हम वो हैं, जो हमें हमारी सोच ने बनाया है इसलिए इस बात का ध्यान रखिए कि आप क्या सोचते हैं। शब्द गौण हैं, विचार रहते हैं, वे दूर तक यात्रा करते हैं।


Categories:-

sad love shayari  Badalate log  _Breakup Love Alone   Sad luck


<img src="vivekananda -1.jpg" alt="swami vivekananda ke vichar"/>
swami vivekananda ke vichar

उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए।

<img src="vivekananda -1.jpg" alt="swami vivekananda ke vichar"/>
swami vivekananda ke vichar

किसी की निंदा न करें। अगर आप मदद के लिए हाथ बढ़ा सकते हैं, तो जरूर बढ़ाएं। अगर नहीं बढ़ा सकते हैं, तो अपने हाथ जोड़िए, अपने भाइयों को आशीर्वाद दीजिए और उन्हें उनके मार्ग पर जाने दीजिए।


swami vivekananda ke vichar
swami vivekananda ke vichar

जिस दिन आपके सामने कोई समस्या न आए, आप यकीन कर सकते हैं कि आप गलत रास्ते पर सफर कर रहे हैं।

swami vivekananda ke vichar
swami vivekananda ke vichar

सत्य को हज़ार तरीकों से बताया जा सकता है, फिर भी हर एक सत्य ही होगा।


swami vivekananda ke vichar
swami vivekananda ke vichar


तुम्हें कोई पढ़ा नहीं सकता, कोई आध्यात्मिक नहीं बना सकता। तुमको सब कुछ खुद अंदर से सीखना है। आत्मा से अच्छा कोई शिक्षक नही है।


swami vivekananda ke vichar
swami vivekananda ke vichar


ब्रह्मांड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं। वो हमी हैं, जो अपनी आंखों पर हाथ रख लेते हैं और फिर रोते हैं कि कितना अंधकार है।


Categories:-

rishte  Mother Bad luck Sharabi   Self Respect   Mother Memories



जिस तरह से विभिन्न स्रोतों से उत्पन्न धाराएं अपना जल समुद्र में मिला देती हैं, उसी प्रकार मनुष्य द्वारा चुना हर मार्ग चाहे वह अच्छा हो या बुरा, भगवान तक जाता है।


Swami Vivekananda 

...खुद को कमज़ोर समझना सबसे बड़ा पाप है.



कोई व्यक्ति कितना ही महान क्यों न हो, आँखें मूंदकर उसके पीछे न चलिए। यदि ईश्वर की ऐसी ही मंशा होती तो वह हर प्राणी को आँख, नाक, कान, मुँह, मस्तिष्क आदि क्यों देता…?



••• हर काम को तीन अवस्थाओं से गुज़रना होता है – उपहास, विरोध और स्वीकृति।


दिल और दिमाग के टकराव में दिल की सुनो।



एक समय एक काम करो और ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमे डाल दो और बाकी सबकुछ भुल जाओ 



उस व्यक्ति ने अमरत्व प्राप्त कर लिया है, 

जो किसी सांसारिक वस्तु से व्याकुल नहीं होता।



जो कुछ भी तुमको कमजोर बनाता है  शारीरिक, बौद्धिक या मानसिक। 

उसे जहर की तरह त्याग दो।



भय और अपूर्ण वासना ही समस्त दुःखों का मूल है।


हम जितना ज्यादा बाहर जाएं और दूसरों का भला करें, हमारा हृदय उतना ही शुद्ध होगा और परमात्मा उसमें बसेंगे।


जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करते तब तक आप भगवान पर विश्वास नहीं कर सकते


••• पवित्रता, धैर्य और दृढ़ता ये तीनों सफलता के लिए आवश्यक है लेकिन इन सबसे ऊपर प्यार है।


दिन में कम से कम एक बार खुद से जरूर बात करें अन्यथा आप एक उत्कृष्ट व्यक्ति के साथ एक बैठक गँवा देंगे।



केवल उन्हीं का जीवन, जीवन है जो दूसरों के लिए जीते हैं। अन्य सब तो जीवित होने से अधिक मृत हैं।


••• अगर स्वाद की इंद्रिय को ढील दी, तो सभी इन्द्रियां बेलगाम दौड़ेगी।


/••• यदि परिस्थितियों पर आपकी मजबूत पकड़ है तो जहर उगलने वाला भी आपका कुछ नही बिगाड़ सकता।


••• मौन, क्रोध की सर्वोत्तम चिकित्सा है।


यह मत भूलो कि बुरे विचार और बुरे कार्य तुम्हें पतन की और ले जाते हैं । इसी तरह अच्छे कर्म व अच्छे विचार लाखों देवदूतों की तरह अनंतकाल तक तुम्हारी रक्षा के लिए तत्पर हैं ।


जितना बड़ा संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी.जैसा तुम सोचते हो, वैसे ही बन जाओगे. 







Swami Vivekananda 

















•यह पोस्ट भी जरूर पढिए_

• बेवफा शायरी वीडियो देखिए_

• युट्युब चैनल पर शायरी और कोट्स की        विडियो देखिए_

parshu shayari & quotes

2  parshu shayari 


• स्वामी विवेकानंद के विचार - वीडियो _


Swami Vivekananda ke vichar 


Post a Comment

0 Comments